गो संवर्धन बिल संसोधन को लेकर कामधेनु
सेना राष्ट्रीय कार्यालय में हुई आज विशेष बैठक
सरकार अपने निर्णय को वापस लेवें: राष्ट्रीय अध्यक्ष
एक आइना भारत / प्रकाश इन्दलिया
नागौर। कामधेनु सेना के राष्ट्रीय महासचिव दिपेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि आज गो संवर्धन बिल संसोधन के खिलाफ कामधेनु सेना के राष्ट्रीय कार्यालय में कामधेनु सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण सेन के नेतृत्व में एक मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें सेन ने बताया कि जो विधानसभा में गो संवर्धन नीति 2016 में संशोधन करते हुए सरकार ने गो संवर्धन के फंड का उपयोग आपदा में किए जाने की बात कही है जो गौशालाओं को संकट में डालने जैसा है। सरकार प्रस्ताव में गौशाला को मिल रहे अनुदान को बंद करने की साजिश व गो संवर्धन नीति को कमजोर करने का तरीका अपना रही है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा यदि सरकार ने इस निर्णय को वापस नहीं लिया तो कामधेनु सेना उग्र आंदोलन करेगी। सरकार ने गाय विरोधी गतिविधि करते हुए, इस संवर्धन निधि के फण्ड को अन्य आपदा प्रबंधन में भी प्रयोग करने का प्रस्ताव जबरदस्ती पास कर दिया। वर्तमान सरकार गोवंश के पक्ष में कोई विशेष रूचि नहीं ले रही है। सरकार धीरे-धीरे गौशालाओं के अनुदान को बन्द करने का प्रयास कर रही हैं यह एक साजिश है। चुनाव से पूर्व सरकार ने वादा किया था कि वह गौशालाओं का अनुदान बढ़ाएगी और 12 माह तक अनुदान देने की सिफारिस करेगी, लेकिन सरकार इसके विपरित कार्य कर रही है, कामधेनु सेना इसका कड़ा विरोध करती है। बैठक में कामधेनु सेना के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सहदेव रोज, मध्यप्रदेश प्रदेशाध्यक्ष श्रवणपुरी गोस्वामी, नरपत बेनिवाल, अशोक ढाका, लीलाधर लखारा, आशाराम सियोल, धनाराम सियोल, धनाराम मेघवाल, प्रकाश राव, अलाय ग्राम प्रभारी रामूराम जांगु, जाजोलाई ग्राम अध्यक्ष भेराराम बाना, दिनेश रावल, सीताराम पारीक, रोहिताश सुथार, संजय शर्मा, सहित कामधेनु सेना पदाधिकारी मौजूद रहे।
Tags
नागौर