गुदावा सोनगरा वीर मोमाजी धाम सेदरिया बालोतान में भजन संध्या का आयोजन हुआ व पौधारोपन किया गया

गुदावा सोनगरा वीर मोमाजी धाम सेदरिया बालोतान में भजन संध्या का आयोजन हुआ व पौधारोपन किया गया
एक आईना भारत। पचानवा (विक्रमसिंह बालोत )
उम्मेदपुर कस्बे के निकटवर्ती सेदरिया बालोतान के गुदावा सोनगरा वीर मोमाजी धाम के मन्दिर में राज भारती जी महाराज मठ धुम्बड़ा के सानिध्य में वीर सोनगरा मोमाजी धाम सेदरिया में सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए रात्रि जागरण का प्रोग्राम किया गया तथा राजभारतीजी का भामाशाह द्वारा स्वागत किया संस्था के अध्यक्ष हड़मतराम देवासी ने बताया की मन्दिर परिसर में पौधारोपन  किया गया वही मंदिर निर्माण कार्य में भामाशाह द्वारा सहयोग राशि दी गई तथा भोजन प्रसादी के लाभार्थी हड़मतराम देवासी पेणावा, स्टेज के लाभार्थी रतन देवासी डोडियाली, साउण्ड के लाभार्थी हिराराम बेदाना ,विषेश सहयोग संग्रामाराम देवाण, पौधारोपन के लाभार्थी रतन बेदाना व रणशोड़ाराम जुबलीगज सहित कई जने कार्यक्रम में  लाभार्थी मौजुद रहे।इस मौके पर सेदरिया के पूर्व सरपंच पेपसिंह  बालोतान,सेदरिया सरपंच जगतसिंह  सेदरिया,  मांगीलाल देवासी, मोमाजी  धाम के  कोषाध्यक्ष राणाराम देवासी,  भीमाराम बलूपुरा,  नवाराम डोडियाली व  लाखाराम देवासी डोडीयाली सहित कई जने मौजूद थे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook