तेजाजी बलिदान व रामदेव जयंती पर पेंटिंग प्रदर्शनी किया

तेजाजी बलिदान व रामदेव जयंती पर पेंटिंग प्रदर्शनी किया

एक आईना भारत

चाकसू:-(अशोक प्रजापत) चाकसू उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बापूगाव के वरिष्ठ शिक्षक शंकर लाल बेनीवाल ने शुक्रवार को बाबा रामदेव की जयंती एवं लोक देवता तेजाजी महाराज के पर हित कार्य के लिए बलिदान होने के दिवस पर पेंटिंग प्रदर्शनी किया। शंकरलाल ने बताया कि बाबा रामदेव ने बताये गए मार्ग पर चलकर हम सामाजिक भेदभाव छुआछूत आदि बुराइयों को जड़ से खत्म कर नया भारत व राजस्थान के निर्माण में अपना योगदान व तेजाजी महाराज द्वारा वन्य जीव संरक्षण, प्रकृति की रक्षा तथा स्त्री के अधिकार का संदेश दिया।
और नया पुराने

Column Right

Facebook