देहलाला से जगदीश महाराज की आठवी पदयात्रा रवाना

देहलाला से जगदीश महाराज की आठवी पदयात्रा रवाना

एक आईना भारत

चाकसू:-(अशोक प्रजापत) चाकसू उपखंड क्षेत्र कोटखावदा के ग्राम देहलाला से गुरुवार को विश्वकर्मा सेवा समिति के तत्वाधान में गुरुवार को जगदीश महाराज की आठवी पदयात्रा रवाना हुई। 
जिसमें कोरोना महामारी की वजह से इस बार श्रद्धालुओं की संख्या बहुत कम रही है। यात्रा के झण्डे पूजन करवाकर यात्री जगदीश महाराज के जयकारों के साथ रवाना हुई। मौके पर सत्यनारायण जांगिड़, मदन पंचोली, राजेंद्र जांगिड़, हनुमान सहाय जांगिड़, अजय कुमार जांगिड़, भरत लाल जांगिड़, जगदीश जांगिड़, विनोद जांगिड़, सुरेश जांगिड़ मौजूद रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook