गोनेर जगदीश महाराज के जलझूलनी एकादशी का महोत्सव स्थागित

गोनेर जगदीश महाराज के जलझूलनी एकादशी का महोत्सव स्थागित

फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम दर्शन करें

एक आईना भारत

चाकसू:-(अशोक प्रजापत) जयपुर गुलाबी शहर गोनेर में श्रीलक्षमी जगदीश महाराज मंदिर में शनिवार को भाद्रपद शुक्ल जलझूलनी एकादशी को भरने वाला मेला/ महोत्सव विश्वव्यापी कोरोना महामारी समस्या कोविड -19 के कारण स्थागित किया गया है
मंदिर महन्त हनुमान दास कोषाध्यक्ष भगवान दास, सचिव रामचन्द्र दास ने बताया कि प्रतिवर्ष भाद्रपद शुक्ल एकादशी को भगवान जगन्नाथ को पालकी में विराजमान कर जगन्नाथ सरोवर में जल यात्रा हेतु सायंकाल को लेकर जाया करते थे। लेकिन इस वर्ष विश्वव्यापी कोरोना महामारी के कारण भगवान श्री लक्ष्मीजगदीश जी का मेला नहीं भरेगा। वह महोत्सव भी नहीं मनाएंगे। इस दिन केवल मंदिर में होने वाली नित्य पूजा अर्चना ही संपन्न की जाएगी। तथा सभी श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश वर्जित रहेगा। जलझूलनी एकादशी शनिवार को अपने इष्ट श्रीलक्ष्मी जगदीश जी महाराज के दर्शनों का लाभ मोबाइल के माध्यम से तथा फेसबुक/ व्हाट्सएप पर ही करें।
और नया पुराने

Column Right

Facebook