सांखी बने केसरिया हिंदू वाहिनी के जिलाध्यक्ष
एक आइना भारत / प्रकाश इन्दलिया
नागौर / श्री बालाजी के सुनील सांखी को केसरिया हिंदू वाहिनी के जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया केसरिया हिंदू वाहिनी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ईश्वर जाजड़ा ने सुनील सांखी की नियुक्ति की सांखी को नियुक्ति करने पर युवाओं ने स्वागत किया इस कार्यक्रम में राकेश उपाध्याय जितेंद्र जाजड़ा श्रवण जाजड़ा स्वरूप उपाध्याय हेमंत शर्मा सहित कई समाज के युवाओं ने खुशी जाहिर की
Tags
नागौर