तेज बारिश से कच्चा मकान गिरा
एक आईना भारत । उम्मेदपुर
आहोर तहसिल के ग्रामपंचायत उम्मेदपुर कस्बे में सोमवार को तेज बारिश के कारण रहवासी कच्चा मकान धराशायी हुआ। उम्मेदपुर उर्फ़ मोरली निवासी प्रभुराम मीणा ने बताया की ज्यादा बारिश होने से मेरा रहवासी कच्चा मकान भर भरा कर गिर गया।जिस समय मकान गिरा उस समय में बाहर था उसमें कोई था नहीं, जिसे बड़ी घटना होने से बच गई।
अधिक वर्षा होने से मकान रहने के लिए यह एक मात्र रहवासी कच्चा मकान था, ऐसे में रहने का इंतजाम भी नहीं है। इसके लिए ग्राम विकास अधिकारी को भी अवगत करवाने के बाद भी अभी तक नहीं कोई सुविधा व नहीं कोई सरकार द्वारा सहायता मिली ।
Tags
ummedpur