भामाशाह हीर सिंह राजपुरोहित ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
धरा को ओढाई हरि चुनरिया
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
पाली: इन्द्रवाडा ग्राम पंचायत के इन्द्रवाद सेप्टावास,ऐलानी तथा गुडा जैतसिंह गाँवो के मुख्य मार्गों एवं ग्राम पंचायत क्षेत्र में भामाशाह हीरसिंह राजपुरोहित सेप्टावास ने पर्यावरण हितार्थ के लिए 200 पौधे लगाकर पर्यावरण प्रेम को साकार किया। साथ ही सभी पौधों के ट्री-गार्ड लगाकर सुरक्षित किया गया। इस दौरान उपसरपंच अखेराजसिंह ने ग्रामवासियों को पर्यावरण संरक्षण की उपयोगिता व इसमें भामाशाहों के सहयोग की आवश्कता के बारे में बताया। साथ ही कहा की ऐसे भामाशाहो के आगे आने से ही ग्राम पंचायत को हराभरा एवं सुनहरा बनाया जा सकता हैं एवं ग्राम पंचायत का विकास सम्भव हैं। यदि क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण किया जायेगा तो आने वाले समय मे शुद्ध ऑक्सीजन हवा का वातावरण मिलेगा। अंत मे भामाशाह परिवार का आभार व्यक्त किया।
यह रहे मौजूद
इस मोके पर उपसरपंच अखेराजसिंह, ग्राम विकास अधिकारी अजीतसिंह, कनिष्ठ सहायक प्रकाश सोनीवाल, निवर्तमान सरपंच महेंद्र सिंह कुंपावत, समाजसेवी ढलाराम चौधरी, वार्डपंच राजूसिंह, गोविन्दसिंह, वार्डपंच खीमाराम, गुलाबसिंह आदि मौजूद रहे।
Tags
pali