बिजली का तार टूटने से हादसा होते होते टला

बिजली का तार  टूटने से हादसा होते होते टला
एक आईना भारत 
उम्मेदपुर (विक्रमसिंह बालोत) 
डोडियाली ग्रामपंचायत के आलावा सी गांव में स्थित पहाड़ी पर मलीनाथ जी का मंदिर हैं। आलावा सी गांव से मलिनाथजी मंदिर तक जाने वाली बिजली  के तार टूटने से  गिरने के कारण हादसा होते होते टला।वही आलावा सी के गांव में बिजली आपूर्ति बंद होने से गर्मी से लोगो की हालत खराब हुई ।बिजली तार टूटने से   आग लगने की आशंका के चलते स्थानीय ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को सूचना दी। जिस पर लाइनमेन मौके पर पहुंचकर बिजली के तारों को ठीक किया। आलावा सी निवासी सुर्यपालसिह बालोत ने बताया की समय रहते ग्रामीणो को बिजली का तार टुटने की सुचना मिलने पर लाईन मैन को फोन कर बिजली की सप्लाई को बन्द करावाया नही तो बड़ा हादसा हो सकता ।
और नया पुराने