अयोध्या में राम मन्दिर भूमि पूजन के बाद बापूगांव में मिठाईयां बांटी गई
छान्देल में रामधुनी का कार्यक्रम
एक आईना भारत
चाकसू:- (संवाददाता अशोक प्रजापत)- चाकसू मुख्यालय व उपखंड क्षेत्रों में बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के कार्यक्रम में भूमि पूजन को लेकर सभी जगहों पर बड़ी धूमधाम से जुलूस व रामधुनी के साथ जश्न मनाया गया। ग्राम बापूगांव में राम मंदिर की भूमि पूजन का लाईव टेलीकास्ट बड़े पर्दे पर देखने के बाद लोगों का मुंह मीठा करवाया गया। मौके पर गजानंद चौधरी,परमेश शर्मा, किशनलाल जाट, सुमेर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। वहीं यूथ ब्रिगेड छान्देल ईकाई अध्यक्ष शुभम शर्मा ने बताया कि गांव छान्देल कलां में भी भैरूजी महाराज मन्दिर परिसर में अयोध्या भूमि पूजन के अवसर पर रामधुनी का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
Tags
ChaksuJaipur