टंकी ओवरफुल होकर पानी व्यर्थ बह रहा है कर्मचारी नहीं दे रहे ध्यान
एक आईना भारत
चाकसू:-(अशोक प्रजापत) चाकसू उपखंड क्षेत्र में ग्राम पंचायत छान्देल कलां के मुख्यालय बस स्टैंड पर सोमवार को पानी पीने के लिए बनी हुई टंकी जो कई घंटों तक ओवरफुल होकर पानी व्यर्थ बह रहा है लेकिन कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे हैं व्यर्थ पानी बहकर खेतों में जा रहा है जिससे खेतों में काफी नुकसान हो रहा है ग्रामीणों ने बताया कि कहीं बार यह टंकी कई घंटों तक ओवरफुल होती रहती है लेकिन कर्मचारी पानी की मोटर चालू करके बंद करने का ध्यान नहीं रखते हैं व्यर्थ पानी बहने के कारण लोगों को पानी की किल्लत होने की समस्या का सामना करना पड़ता है।
Tags
ChaksuJaipur