कामधेनु सेना के राष्ट्रीय कार्यालय में शुभाषचन्द्र बोस की पुण्यतिथि मनाई

कामधेनु सेना के राष्ट्रीय कार्यालय में शुभाषचन्द्र बोस की पुण्यतिथि मनाई

एक आइना भारत / प्रकाश इन्दलिया 

नागौर। कामधेनु सेना के राष्ट्रीय कार्यालय में सुभाषचन्द्र बोस की पुण्यतिथि मनाई गई, सुभाषचन्द्र बोस के चित्रपट्ट के समक्ष दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कामधेनु सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण सैन ने कहा कि सुभाषचन्द्र बोस देश की आजादी में बहुत बड़ा योगदान था, द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान उन्होंने अंग्रेजों कें खिलाफ जापान के सहयोग से 'आजाद हिन्द फोज' का गठन किया था, भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे। उनके द्वारा दिया गया जय हिन्द का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया। 'तुम मुझे खुन दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' का नारा भी उनका था जो उस समय सबसे ज्यादा प्रचलन में था।
इस दौरान कामधेनु सेना के महासचिव दिपेन्द्रसिंह राठौड़, मध्यप्रदेश राज्य प्रदेशाध्यक्ष श्रवणपुरी गोस्वामी, जिलाध्यक्ष अशोक गोदारा, जिला सचिव महेन्द्र प्रजापत, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रवण बिश्नोई, आशाराम सियोल, प्रकाश राव, संजय शर्मा, रोहिताश सुथार, लीलाधर लखारा, दिनेश रावल, जयप्रकाश जांगिड़, मनोज सैन  उपस्थित थे।
और नया पुराने