*संच तखतगढ में एकल विद्यालय के आचार्यों को कोराना सम्मान पत्र देकर किया सम्मानित*

 *संच तखतगढ में एकल विद्यालय के आचार्यों को  कोराना सम्मान पत्र देकर किया सम्मानित*

एकल विद्यालय संच तखतगढ में संच समिति कि अध्यक्षता में संच समिति अध्यक्ष लतेश मालवीय व कोषाध्यक्ष मनोहर सिंह सोढा , सचिव वीणा रावल संच मित्र अशोक जीनगर अंचल कार्यालय प्रमुख राजेन्द्र कुमार कोशीलाव संच प्रमुख देवाराम राव ने कोराना महामारी में एकल विद्यालय के आचार्य भाई बहनों ने समाज के लिए दि गई सेवा में पुलिस प्रशासन व लाॅकडाउन में अपने अपने विद्यालय ग्रामो पर आचार्य ने समाज की सेवा भावी का काम करने पर सरकार का सहयोग किया इसी के उपलक्ष में कोराना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया!!

और नया पुराने