वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान मनाया बेटे का जन्मदिन

वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान मनाया बेटे का जन्मदिन

एक आईना भारत


चाकसू:-(अशोक प्रजापत) बस्सी,राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी सर्व समाज के जिलाध्यक्ष अवधेश उपाध्याय ने बेटे के जन्मदिन पर 151 पौधे लगाएं-पौधे अपनाए से प्रेरित होकर बस्सी थानाधिकारी  शिवकुमार भारद्वाज के साथ बस्सी थाना, नईनाथ धाम,रतननाथ मंदिर प्रागंण फालियावास में बेटे का पांचवा जन्मदिन बड़ी ही सादगी से पौधारोपण कर मनाया। इस मौके पर उपाध्याय ने बताया कि वृक्षारोपण से बड़ा पुण्यदान और कोई नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा कि उनके पुत्र के हर जन्मदिन पर 151 पौधे लगाने का संकल्प लिया है  बच्चे के जन्मदिन पर अब वे हर साल नए 151 पौधे लगाएंगे । इतना ही नहीं उनकी समुचित देखभाल भी करेंगे ।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक पेड़ बेटे की वर्षगांठ की याद ताजा करता रहेगा। फलदार पौधों का रोपण किया जाएगा जन्मदिन में शामिल परिजनों, मित्रों, संस्थान के सहयोगियों का आह्वान किया है कि सामाजिक उत्सवों में पौधारोपण करने का निश्चय करें। कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन के सगे साथी है। आक्सीजन के साथ ही फल-फूल, ईंधन,इमारती लकड़ी के साथ प्राकृतिक सुंदरता का बोध करते हैं।
इस दौरान पौधारोपण करने के बाद बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणा से मुलाकात की और विधायक से मांग की कि वह क्षेत्र कि सभी ग्राम पंचायतों में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करवाएं जिससे वातावरण शुद्ध बना रहे। इस दौरान बद्रीनारायण, मुकेश, नवल बापूगांव, बनवारी लाल शर्मा, विनोद शर्मा, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
और नया पुराने