एक आईना भारत
पाली :- मंदबुद्धि दिव्यांग एवं निराश्रित पुनर्वास आश्रम में जगाराम देवासी ने अपने पुत्र प्राप्ति के उपलक्ष में दिन दुखियो को विशेष भोजन कराया ! क्षेत्र के सुंदेलाव गांव के रहने वाले जगाराम देवासी हमेशा ही मानव सेवा में आगे रहते हैं ! देवासी ने बताया कि भगवान ने पुत्र दिया है , हमे खुश किया तो दिन दुखियो को अच्छा भोजन मिल सके उनको खुशी मिले, मानव सेवा करना भी हमारा कर्तव्य है इस समय इन गरीब लोगों को भोजन कराना बहुत पुण्य का काम होता है हमारे भारत वर्ष में कहीं संस्था बनी हुई है जहां दिन दुखियों को रखा जाता है इस कोरोना संकट काल में यह दान करना चाहिए ताकि गरीब लोग भूखे नहीं सो सके ! अनाथ दिन दुःखी एवं पीड़ित परिवार वालो की हेल्प जरुर करनी चाहिए ! समाज में अच्छा संदेश दिया जिससे प्रेरित होकर ओर भी इन संस्था के परिवार को भोजन करवा सके ! मुंबई में व्यवसाय करते हुए उन्होंने यह राशि ऑनलाइन भेजी पुत्र प्राप्ति के खुशी में गरीब लोगो के मुंह पर खुशी अा सके !
उनके द्वारा किए गए गरीब दान से काफी लोगो ने उनका आभार जताया !
Tags
pali