बाइक पर सवार होकर आए हमलावरों ने गोली मारकर की युवक की हत्या, आरोपी मौके से फरार

 पाली जिले के फालना निवासी कानसिंह सिसोदिया की हत्या कर भागे हमलावर सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद

-हमलावरों की तलाश में जुटी पलिस

पाली/फालना। जिले के फालना कस्बे में गुरुवार को बाइक पर सवार होकर आए दो हमलावरों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार फालना के विजय नगर निवासी कानसिंह पुत्र जीतूसिंह सिसोदिया की गुरुवार को बाइक पर सवार होकर आए दो हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखा है। घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी बृजेश सोनी, पुलिस उप अधीक्षक हिमांशु जांगिड़, बाली थानाप्रभारी बलभद्र सिंह सहित भारी मात्रा में पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। घटना के बाद फालना पुलिस के सिपाही जयसिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी कर रहे हैं फरार हुए हमलावरों तलाश में जुट गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में व्यापारी व क्षेत्रवासियों के मौके पर जमा हो गए।

सीसीटीवी में कैद हुए हमलावर
युवक की हत्या करने के बाद फरार हुए हमलावरों की बाइक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बाइक पर सवार एक हमलावर के हेलमेट पहना हुआ था। जबकि दूसरे का चेहरा कपड़े से ढका हुआ था।



और नया पुराने

Column Right

Facebook