ग्रेनाइट उद्यमी का बेटा तेज रफ्तार कार लेकर आधे घंटे फैलाता रहा दहशत, जान बचाने भागते रहे लोग

जालोर । शहर में बुधवार दोपहर करीब 30 मिनट तक डीटीओ ऑफिस से लेकर भीनमाल बाइपास, राजेंद्रनगर, अस्पताल चाैराहा और बागाेड़ा राेड तक तेज रफ्तार स्काॅर्पियाे से लाेगाें की सांसें ठहर गई। कभी किसी कार काे, ताे कभी बिजली पाेल अाऔर हाथ लारी काे टक्कर मारते हुए तेज गति से इन इलाकाें से दाैड़ी इस स्काॅर्पियाे से अपनी जान बचाने के लिए लाेग इधर से उधर भागते नजर आए।

आखिरकार पंचायत समिति से हाेते हुए आराेपी भाग निकला। गनीमत रही कि इस तेज रफ्तार स्काॅर्पियाे की चपेट में काेई राहगीर नहीं आए अन्यथा जन हानि भी हाे सकती थी। दरअसल, दोपहर सवा दाे बजे गाेड़ीजी निवासी ग्रेनाइट उद्यमी केवलाराम ओड के पुत्र जसवंत कुमार ओड ने पहले भीनमाल रोड स्थित डीटीओ कार्यालय के सामने एक कार को टक्कर मारी।

इसके बाद वहां रुकने की बजाय वह करीब 120 की गति से स्कॉर्पियों को दौड़ाते हुए भीनमाल बाइपास से होकर शहर के घनी आबादी वाले राजेन्द्रनगर तक पहुंच गया।

यहां भी उसने एक और कार काे टक्कर मारी। इसके बाद वह यहां से भी तेज गति से निकला ताे लाेग खुदकाे बचाने के लिए यहां से वहां भागते नजर आए। थाेड़ा आगे जाकर उसने एक बिजली के पोल काे टक्कर मारी ताे आसपास के लाेग दहशत में आ गए, लेकिन वह यहां भी नहीं रुका और स्काॅर्पियाे भगाते हुए थाेड़ा आगे जाकर सड़क पर चारा बेच रही महिला की लॉरी को टक्कर मार दी। राजेंद्र नगर से निकल कर आराेपी जसवंत शहर के सबसे व्यस्ततम रहने वाले अस्पताल चौराहा पहुंचा।

तेज गति से यहां से निकले आराेपी काे ट्रैफिक पुलिस ने भी नहीं राेका और वह बागाेड़ा राेड स्थित पंचायत समिति की तरफ भाग निकला। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और लाेगाें से जानकारी लेने के बाद आराेपी का पीछा किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया।

आराेपी स्काॅर्पियाे घर पर छाेड़कर वहां से फरार हाे गया। पुलिस ने उसके घर से स्काॅर्पियाे जब्त कर आराेपी की तलाश शुरू कर दी है।

तेज गति से दौड़ाते हुए स्कॉर्पियों चालक ने बिजली के पोल व कार को मारी टक्कर।
तेज गति से दौड़ाते हुए स्कॉर्पियों चालक ने बिजली के पोल व कार को मारी टक्कर।

बड़ी संख्या में शहरवासी हुए एकत्रित, कार्रवाई की मांग उठाई

घटना से नाराज राजेंद्र नगर के निवासियाें ने माैके पर जमा हाेकर इस घटना काे लेकर नाराजगी जताई। साथ ही आराेपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई। इधर, राजेन्द्र नगर निवासी गोविंद चौधरी ने पुलिस थाने में आराेपी के खिलाई रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

अक्सर गली में तेज गति से स्काॅर्पियाे दाैड़ाता है आरोपी

जानकारी के अनुसार गोड़ीजी निवासी जसवंत कुमार के पिता केवलाराम ग्रेनाइट उद्यमी है, जिनकी सिरोही जिले में ग्रेनाइट की फैक्ट्री है। जसवंंत पर पूर्व में महिला के साथ मारपीट का भी मामला पुलिस थाने में दर्ज हो चुका है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि अक्सर वह गली में तेज गति से वाहन दौड़ाता है

और नया पुराने