तितरीया में चतुर्थ स्वैच्छिक कोरोना सेंपलिंग शिविर आयोजित
एक आईना भारत
चाकसू:-(अशोक प्रजापत) चाकसू उपखंड क्षेत्र में तितरिया के पीएचसी स्वास्थ्य केंद्र में लगाया गया। चौथा कोरोना सेंपलिंग शिविर जिसमें वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 बीमारी के टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए। साथ ही कोरोना महामारी से नहीं डरने और इससे डटकर सामना करने की भी जानकारी शिविर में दी गई।
गांव के सभी नागरिकों ने शिविर में अपना अपना सैंपल दिया। सैंपल शिविर को निर्विघ्नंता से संपूर्ण किया। शिविर में 31 महिला पुरुष का सैंपल लिया गया। हाल ही में पूर्व सैंपलिंग शिविर में पॉजिटिव पाए गए दो मरीजों का भी वापस सेंपलिंग की गई।
Tags
ChaksuJaipur