राजपुरा गांव में पौधारोपण किया गया।
एक आईना भारत। पचानवा (विक्रम सिंह बालोत)तखतगढ़ के निकटवर्ती राजपुरा गांव में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय राजपुरा में ऊर्जा वैदिक एग्रो केयर तखतगढ़ के माध्यम से पौधारोपण करके संकल्प लिया गया, की पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण अति आवश्यक है।
और लोगों को संकल्प दिलवाया पौधारोपण का ऊर्जा वेदिक एग्रो केयर के सीएमडी प्रवीण कुमावत और भावेश देवासी एवं स्थानीय विद्यालय के गिरिराज प्रसाद, अध्यापक दिनेश कुमार मीणा, कैलाश उदैनिया, महेंद्र कुमार सैनी, पूरणमल कजरा, उपस्थित रहे।
Tags
pali
