निम्बेश्वर में धुमधाम से मनाई गर्गाचार्य जयन्ती

 निम्बेश्वर में धुमधाम से मनाई गर्गाचार्य जयन्ती 


फालना ।  गर्ग समाज धर्मशाला निम्बेश्वर महादेव फालना परिषर में कोविड 19 कि पालना करते हुए गर्गाचार्य की जयंती मनाई गई । कार्यक्रम में महर्षि गर्गाचार्य कि तस्वीर के समक्ष द्वीप प्रज्जलित कर उनकी महा आरती की गई। और पांच परगना के अध्यक्ष कपुरचन्द गर्ग नारलाई ने बताया कि महर्षि गर्गाचार्य ने भगवानश्रीकृष्ण का नाम करण किया था और भगवान शिव का विवाह करवाया था। और जाग्रति मंच के पूर्व अध्यक्ष पं. हिरालाल जडिया ने बताया कि

 श्रीकृष्ण नामकरण दाता , वेद-वेदाङ्ग , ज्योतिष शास्त्रज्ञाता , श्री गर्ग होरा रचयिता कुल गुरु महामुनि महर्षि गर्ग मुनि श्री गर्गाचार्य जी जयंती ऋषि पञ्चमी के रूप में मनाई जाती है।इस मौके पर जाग्रति मंच के अध्यक्ष बसन्तीलाल गर्ग ,पांच परगना पूर्व अध्यक्ष तुलसीकान्त गुडाएनला, पांच परगना के उपाध्यक्ष फुटरमल गर्ग एवं समाज के पदाधिकारी एवं समाज के  लोग मौजूद थे। ईसी के साथ में श्रीसोनाणा खेतलाजी गर्ग समाज धर्मशाला, गर्ग समाज छात्रावास बाली में भी महर्षि गर्गाचार्य जयन्ती ऋषि पंचमी  के  रूप में मनाई गई।

और नया पुराने

Column Right

Facebook