कृषि विभाग के अधिकारी ने खरीब की फसलों का लिया जायजा
एक आईना भारत
चाकसू:- (अशोक प्रजापत) उपखंड क्षेत्र में ग्राम पंचायत छान्देल कलां में गुरुवार को निमोडिया के डबल एईओ श्यामलाल शर्मा ने किसानों की लगातार समस्याओं की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर खेतों में बोई गई फसलों का जायजा लिया। किसान हरिराम गुर्जर, अशोक ने बताया कि हमारे खेतों में बोई गई मुंगफली व बाजरा आदि फसलों में काल्या रोग व सफेद लट लगने से फसलों को काफी नुकसान हो रहा है मौके पर सहकारी समिति छान्देल व्यवस्थापक छुट्टनलाल गुर्जर व एईओ श्यामलाल शर्मा ने खेतों पर पहुंचकर किसानों की समस्या सुनी और उनका उपचार बताया गया। मुंगफली में लगी सफ़ेद लट को मारने के लिए क्लोरो फायरिपास नामक किटनाशक दवाईयों का प्रयोग करने के लिए कहां गया। वहीं किसानों को बताया कि ज्यादा से ज्यादा फलदार व छायादार पौधे लगाने का संदेश दिया
Tags
ChaksuJaipur