श्री कृष्ण जन्माष्टमी त्योहार पर सजी झांकियां व भजन संध्या का कार्यक्रम

श्री कृष्ण जन्माष्टमी त्योहार पर सजी झांकियां व भजन संध्या का कार्यक्रम

एक आईना भारत

चाकसू:-(अशोक प्रजापत) चाकसू कस्बे सहित आसपास के इलाकों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पवित्र त्यौहार परम्परागत तरीके से बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। कस्बे के गांव छान्देल कलां में स्वामी विवेकानंद यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं के तत्वावधान में भगवान श्री कृष्ण के भजनों व आरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। वही पंडित कैलाश शर्मा, घनश्याम शर्मा द्वारा ठाकुर जी महाराज का श्रृंगार करते हुए झांकियां सजाई गई। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सभी भक्तों को पंजीरी व खीर अन्य पंचमेवा प्रसाद वितरण किया गया।
और नया पुराने