बेदाना में कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम का आयोजन हुआ
एक आईना भारत
उम्मेदपुर ।विक्रमसिंह बालोत
उम्मेदपुर ग्रामपंचायत के बेदाना गाँव के बसटैण्ड पर नेशनल हाईवे 325पर स्थित आशापुरा मंदिर संस्थान बेदाना में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। बेदाना निवासी अचलसिह बालोत ने बताया की कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को देखते हुए समारोह का आयोजन राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना करते हुए किया गया। रात्रि में भजन संध्या रखी गई जिसमें मुख्य गायक सवाईसिंह बेदाना व मोडाराम रावल ने कृष्ण भक्ति के भजनों की प्रस्तुति दी। जन्मोत्सव समारोह में आसपास के भक्तजनों का आने जाने का कार्यक्रम चलता रहा इस अवसर पर आशापुरा संस्थान के अध्यक्ष दशरथसिंह बालोत सेदरियाबालोतान, उपाध्यक्ष अर्जुनसिंह मालपुरा, सचिव शंभूसिंह बालोत आलावा , मदन सिंह बालोत पावटा,संस्थान के पुर्व अध्यक्ष सुमेरसिंह बेदाना, मदन सिंह , गुलाब सिंह मालपुरा,अचलसिह बालोत बेदाना सहित कई जने उपस्थित थे। मंदिर के पुजारी घनश्याम श्रीमाली द्वारा कृष्ण दरबार की आरती व झांकी प्रदर्शन कर जन्मोत्सव समारोह को भव्य रुप दिया।
Tags
jalore