विद्यालय परिसर में किया पौधारोपन

विद्यालय परिसर में  किया पौधारोपन 
एक आईना भारत 
उम्मेदपुर(विक्रमसिह बालोत) 
 कस्बे के निकटवर्ती राजकीय प्राथमिक विद्यालय अगवरी में  हरियालो राजस्थान के तहत पौधरोपण किया गया संस्था प्रधान शेखर सिंह ने बताया की विद्यालय में विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे लगाए गए हैं   पेड़ पौधों से हमें कई फायदे हैं पर्यावरण शुद्ध रहता है   और पेड़ पौधे ज्यादा होने के कारण बारिश भी अत्यधिक मात्रा में होती है जिसके लिए बारिश के मौसम में पौधारोपण अधिक से अधिक संख्या में लगाना चाहिए    इस मौके पर शिक्षिका टीनू कुमारी  कविता ,  खसाराम मेघवाल  लालाराम मीणा एवं कई लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने