*स्वामी आत्मानंद जयंती पर अहमदाबाद खेतेश्वर चौक स्थित ओढव में किया याद*
भव्य आरती व पुष्पांजली कर मनाई जयंती
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
पाली:राजपुरोहित समाज मे शिक्षा की अलख जगाने वाले शिक्षा सारथी स्वामी आत्मानंदजी सरस्वती के जयंती पर कर्णावती महानगर के श्री खेतेश्वर चौक ओढव में भव्य आरती व पुष्पांजलि का आयोजन किया गया ।इस दौरान भाजपा प्रमुख विशाल भाई देसाई ओढव, महामंत्री रतन भाई खत्री, मयूर भाई एवं कॉरपोरेटर अमीबेन जोशी, भरतसिंह राजपुरोहित , मंडवाड़ा किशोरसिंह राजपुरोहित भादरलाऊ, हर्षवर्धनसिंह राजपुरोहित बाड़मेर, मांगीलालजी, अर्जुन सिंह नारायणसिंह, मुन्ना भाई सिंगरवा भवानी सिंह रूपनगर प्रवीणसिंह सहित समाज के कई गणमान्य मौजूद रहे। हर्षवर्धन सिंह बाड़मेर ने स्वामी आत्मानंदजी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए समाज मैं शिक्षा की अलख जगाने का संकल्प लिया।
Tags
pali
