मेघवाल समाज ने मृत्यु भोज नहीं करने का लिया संकल्प
मेघवाल समाज सात गाव का बडा फैसला
डीजे पर भी प्रतिबंध
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
पाली :जवाली के जवालेश्वर महादेव के बाबा रामदेव मन्दिर के प्रांगण में देव छठ के उपलक्ष्य में आयोजित बैठक मे मेघवाल समाज सात गाव इटन्दरा मेडतियान, जवाली, ढारिया, डुठारिया सेदरिया,ओडवारिया के समाज लोगों द्वारा
बड़े संकल्प के साथ समाज में मृत्यु भोज एक अभिशाप के रूप में था जिसको बंद करने हेतु सर्व सहमति से प्रस्ताव लिया गया। जिसका बड़ी संख्या में समाज जनों का समर्थन दीया । राजस्थान सरकार के आदेशानुसार मृत्यु भोज बंद रखा गया है राजस्थान मृत्यु भोज रोकथाम अधिनियम सन 1960 के आदेश के अनुसार मृत्यु भोज पूर्ण रूप से बंद रखा है समाज में फैली अन्य कुरीतियों को भी सुधार हेतु संकल्प लिया। मृत्यु भोज को पूर्ण रूप से मेघवाल समाज में बंद करने की इस मुहिम में मेघवाल समाज सात गाव के लोगो ने सहमती जताई
साथ ही समाज के सात गाव मे डीजे साउंड शादी समारोह मे पुर्ण रुप से प्रतिबन्ध लगाने का प्रस्ताव लिया गया ।
यह रहे मौजूद
इस मोके पर पकाराम जवाली, चुन्नीलाल सेदरिया, घीसाराम इटन्दरा मेडतियान, पुखराज मेन्सन ढारिया, मोहनलाल परिहार, टिकमराम, पुखराज वाघोणा, केनाराम परिहार, शिवराम, मागीलाल समेत बड़ी संख्या में मेघवाल समाज के लोग उपस्थित रहे।
Tags
pali
