राउमा विद्यालय खोखरा मे कीया वृक्षारोपण कार्यक्रम

एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह


राउमा विद्यालय खोखरा मे कीया वृक्षारोपण कार्यक्रम:-


शिक्षा विभाग द्वारा चलाये गये सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पौधे रोपे गये। नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक गंगासिह ने बताया की युवा मण्डल के सहयोग से राजकीय उच्च माध्यमिक  विद्यालय प्रांगण एवं खेल मैदान मे वृक्षारोपण कीया गया। समाजसेवी अधिवक्ता गोविन्द दवे खोखरा ने पेङो को धरती का श्रृंगार बताया । प्रधानाचार्य प्रतापराम ने सभी स्टाॅफगण एवं ग्रामीणो से वृक्षारोपण के लिए आव्हान कीया। इस दौरान अनिल कुमार, कमर हुसैन शैख़, गोविन्द सिंह जैतावत, रमेश प्रजापत्, वीरम राम एवं समस्त स्टाफ़ द्वारा 40 पौधे लगाये गए।
और नया पुराने