राधाष्टमी पर सजी सजीव झांकी, निकाली शोभायात्रा
राधाष्टमी व्रत से मनुष्य पापो से मुक्त हो जाता है-महामण्डलेश्वर
सत्संग कार्यक्रम में राधा नाम का संकीर्तन व भजनों की हुई प्रस्तुतियाँ
एक आइना भारत / प्रकाश इन्दलिया
नागौर। विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय में राधाष्टमी के अवसर पर दिव्य सजीव झांकी सजी जिसमें दिपीका कपूर ने राधाराणी की सुन्दर भूमिका निभाई।
गो चिकित्सालय के व्यवस्थापक श्रवणराम बिश्नोई ने बताया कि यह कार्यक्रम महामण्डलेश्वर स्वामी कुशालगिरी महाराज, पंजाब के संत इन्द्रजीतसिंह, संत गोविन्दराम महाराज के सानिध्य में हुआ, जिसमें राधाराणी की विधिवत् पूजा-अर्चना कर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान उपस्थित सभी भक्तो ने राधाराणी के सुन्दर किर्तनों का आनन्द लेते हुए 21 किलो की पुष्पवर्षा की गई।
महामण्डलेश्वर स्वामी कुशालगिरी महाराज ने श्रद्धालुओं को बताया कि इसी दिन श्री राधाजी का प्राकट्य हुआ था राधा के बगेर कृष्ण की पूजा,भक्ती अधुरी मानी जाती है, जिनके स्मरण से सभी कष्ट दूर हो जाते है। यह कारण है कि अधिकांष कृष्ण भक्त किसी को प्रणाम करने के लिए सिर्फ राधे-राधे का उच्चारण करते है। माता लक्ष्मी का अवतार मानी जाने वाली राधा की कृपा से भक्तों के घर में धन धान्य से भरा रहे।
विशाल सत्संग कार्यक्रम में महामण्डलेश्वर द्वारा राधाराणी के संकीर्तन व प्रसिद्ध गायक कलाकार फूलचन्द मुंदड़ा एण्ड पार्टी द्वारा राधाराणी व श्रीकृष्ण के द्वारा दी गई शानदार भजनों की प्रस्तुतियों पर आये श्रद्धालु भावविभोर होकर नृत्य करने लगे, झुमने लगे।
इस कार्यक्रम के दौरान जोधपुर शाखा सचिव नन्दा भाटी, रामलाल जांगिड़, नथमल जी पान्चू, बीकानेर से भवानी जोशी, चैमू से श्रवण कुमार, जैतारण पाली से हरसुख, बाबूलाल, अर्जुन, पप्पूराम, दिनाराम रविन्द्र, बोहरा, दिनेश भडिवाल एवं गो चिकित्सालय के समस्त स्टाफगण उपस्थित थे।
Tags
नागौर