कांटावाला से भृहतरी धाम पहुंची पदयात्रा
एक आईना भारत
चाकसू:-(अशोक प्रजापत) चाकसू उपखंड क्षेत्र के कांटावाला गांव से चाकसू भृहरती बाबा के धाम यात्रा पहुंची। ग्रामीण सुरेश ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार कोरोना माहमारी को देखते हुए बहुत कम सीमित यात्री यात्रा में शामिल हुए। वहीं कांटावाला गांव में झण्डे का पूजन करवाते समय गांव के गणमान्य लोग वीर तेजा नवयुवक मंडल अध्यक्ष लालाराम शर्मा, डेयरी सचिव शंकर लाल प्रजापत, सुरेश चौधरी, समाजसेवी रामकिशोर जांगिड़ सहित सभी समाजसेवी उपस्थित रहे।
Tags
चाकसू