आहोर उपखण्ड अधिकारी ने पचानवा जवाई नदी का लिया जायजा
एक आईना भारत पचानवा ( विक्रमसिहबालोत)
आहोर उपखण्ड के डोडियाली ग्रामपंचायत के निकटवर्ती राजस्व गांव पचानवा के पास से गुजरने वाली जवाई नदी का बुधवार को आहोर उपखण्ड अधिकारी मसिगाराम जागिड ने दौरा कर जवाई नदी के बारे में डोडियाली पटवारी पुष्पेन्द्रसिह शेखावत से जहा पर जवाई नदी ओवर फ्लो होने वाले सम्भावित स्थान की जानकारी ली ग्रामीणों ने बताया की 2006 व 2017 में भी पचानवा गांव के पास से जवाई नदी ओवर फ्लो हुई थी जिससे कई गांवो में पानी घुसा था वह किसानों के खेत भी बंजर हुए थे अब अगर इस वर्ष भी जवाई नदी में ज्यादा पानी आता है तो पुराना मालपुरा व पचानवा के दोनो गांवो के बीच से नदी ओवर फ्लो होने से पचानवा,मोरु, उम्मेदपुर, अगवरी, गुड़ाबालोतान सहित कई गॉवो में पानी घुसने तथा खेतो में खड़ी फसलों की तबाही तथा जमीन भी बंजर बनाने की बात बताई तथा नदी में खड़े बबुल की झाडिया को भी हटाने की बात की तो उपखण्ड अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारीयो को बबुल की झाडिया हटाने के दिशा निर्देश दिए ।इस मौके पर आहोर पीडब्लुडी सहायक अभियंता कैलाशकुमार ,पटवारी पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत ,समाजसेवी गोपालसिह पचानवा,पत्रकार विक्रमसिंह बालोत सहित ग्रामीण मौजुद थे ।
Tags
आहोर