बिसलपुर कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया

बिसलपुर कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया

एक आईना भारत

चाकसू:-(अशोक प्रजापत) चाकसू कस्बे में बिसलपुर पेयजल परियोजना पंप हाउस में भारत की आजादी के 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता त्रिलोक चंद चतुर्वेदी व सहायक अभियंता लोकेश जाकड़  परियोजना प्रबंधक देबूराम फुलवारिया ललित त्रिपाठी अजीत बेनीवाल गौरव शर्मा मोहनलाल चौधरी व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook