दिन के उजाले में भी जल रही रोड लाइट कैसे बचेगी बिजली
एक आईना भारत ।
उम्मेदपुर कस्बे के बसस्टैड के पास से निकल रहा साण्डेराव से बालोतरा नेशनल हाईवे 325पर 500 मीटर से ज्यादा के डायरे में लगी दो दर्जन से ज्यादा लगी रोड़ लाईटे सोमवार को दिन में सुबह नौ बजे तक चालु थी ।जहां एक ओर सरकारों द्वारा यह नारा दिया जाता है कि राष्ट्र हित में बिजली बचाओ वही दूसरी ओर हाईवे के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते दिन में भी रोड लाइट जलती रही ।
सोमवार सुबह नौ बजे तक नेशनल हाईवे 325पर उम्मेदपुर कस्बे के बसस्टैड पर दो दर्जन से ज्यादा एलईडी लाइटे दिन में जल रही थी। जिसको बंद करने की जहमत न तो किसी हाईवे के कर्मचारी ने लाइटें बंद करना उचित नहीं समझा ।
जिससे लगता है कि सरकार के आदेश व नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है, जिसमें सबसे बड़ी लापरवाही हाईवे के विभाग की कर्मचारियों की लगती है कि वह रोड पर दिन में जल रही लाइटों को बंद करने की सुध लेना भूल गये।
Tags
jalore