बसंत में गोशाला का किया शुभारंभ
कामधेनु गौशाला का बसंत में शुभारंभ, दो सो गायो की व्यवस्था
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
पाली :सड़क पर घूमती बेसहारा गायो के लिए बसंत के ग्रामीणों ने संजिदगी दिखाई हैं गौशाला निर्माण कार्य का शुभारंभ कामधेनु गौशाला के अध्यक्ष जोग सिंह राजपुरोहित ने गाय को गुड व नारियल फोडकर किया। अध्यक्ष जोग सिंह ने कहा कि गांव तथा आस पास में घूम रहे आवारा पशुओं को लेकर कामधेनु गौशाला का निर्माण कराया गया है इस गौशाला में करीब 200 गायों की व्यवस्था रहेगी। बसंत गांव के नदी के तट पर बनी कामधेनु गौशाला बीस बीघा जमीन पर तैयार की गयी हैं इसमें चार अंडर ग्रांउड अवाले बनाये गये। पानी के लिए एक ट्यूवेल की व्यवस्था, एक शेड और नो गेट का निर्माण करवाया गया है पांच बीघे जमीन में हरे घास और इसमें मुख्य ये है कि भगवद् गीता का पाठ भी किया जाता है पत्रकार अशोक राजपुरोहित ने कहा है कि गाय को सनातन परंपरा में माता का दर्जा दिया गया है वर्तमान दौर में में जो सच्चे गौपालक व सेवक है वे पाॅलिथीन और प्लास्टिक का बहिष्कार करे क्योंकि गाय माता जो भी हम खाने पीने की वस्तुएं प्लास्टिक की थैली में फेंकते हैं उसे वह प्लास्टिक की थैली समेत निगल लेती है कामधेनु गौशाला के अध्यक्ष जोग सिंह ने कहा कि जोडबीड मृत पशुओं में गौवंश की हालत देखी नहीं जा सकती क्योंकि अधिकांश गोवंश के मरने का कारण पाॅलिथीन व प्लास्टिक होता है
Tags
pali