एकल अभियान अंचल ने चाणौद पुलिस चौकी में मनाया रक्षाबंधन
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
पाली: एकल अभियान अंचल पाली संकुल सुमेरपुर संच साण्डेराव के पुलिस चौकी चाणौद में रक्षाबंधन का कार्यक्रम मनाया गया जिसमें चौकी प्रभारी जसाराम व मांगी लाल और अमलु राम को आचार्य बहनों के द्वारा राखी बांधी गयी ।जिसमें अंचल गतिविधि प्रमुख मोहन लाल परमार व संच प्रमुख छतरपुरी वह आचार्य सुरेश कुमार, रिंकु कुमारी, पुजा कुमारी, और सुशीला कुमारी तथा ग्राम समिति की उपस्थिति में कार्यक्रम किया गया।
Tags
pali