ग्रामीणों ने गरीबों का हक मारने का आरोप लगाया

ग्रामीणों ने गरीबों का हक मारने का आरोप लगाया 
एक आईना भारत 
उम्मेदपुर(विक्रमसिहबालोत) उम्मेदपुर कस्बे के निकटवर्ती  ग्राम पंचायत पाँचोटा में खाद्य सुरक्षा योजना में योग्य व्यक्तियों के काटे गये नाम को लेकर ग्रामीणो में रोष।पॉचोटा निवासी वागसिह राठौड़ ने बताया की ग्रामीण जब  ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पहुंचे तब  ग्राम पंचायत मुख्यालय में कमेटी के सदस्य ग्रामसेवक व पटवारी नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए जिम्मेदारों पर  गरीब व कमजोर वर्ग के नाम काटने के आरोप लगाए। ग्रामीणों ने बताया की ग्रामीण ग्रामसेवक व पटवारी ने विधवा व गरीबों के नाम काटते हुए प्रभावशाली लोगों को फायदा पहुंचाया जा रहा हैं । यदि जिम्मेदार कोई कार्यवाही नही करते तो ग्रामीणों ने भूख हडताल की भी चेतावनी दी । इस दौरान  कई खाद्य सुरक्षा से वंचित ग्रामीण मौजूद थे ।
और नया पुराने