पानी के अधिक बहाव से ढुंढ नदी की पुलिया हुईं क्षतिग्रस्त

पानी के अधिक बहाव से ढुंढ नदी की पुलिया हुईं क्षतिग्रस्त

बापूगांव की ढुंढ नदी पर ठप हुआ आवागमन 

एक आईना भारत

चाकसू: (संवाददाता अशोक प्रजापत) चाकसू उपखंड क्षेत्र के बापूगांव ढूंढ नदी में बरसात का अधिक पानी आने से पानी पुलिया से ऊपर जाने लगा। जिससे ग्रामीणों व राहगीरों को आने जाने में परेशानी हुई। ग्रामीण सुमेर सिंह ने बताया कि सोमवार शाम से पुलिया पर पानी का बहाव तेज हो गया था। तभी ग्रामीणों देखा की पुलिया में लगे पाइपों में कुछ लकड़ी के टुकड़े व कचरा फंस जाने से पानी पूरी तरह से पाइपों में न जाकर पुलिया के ऊपर तेज गति से बहने लगा था। तभी मौके पर अर्जुन शर्मा, सियाराम चौधरी, दुर्गा सिंह, गणेश शर्मा, सुमेर सिंह व ग्रामीणों की सहायता से पाइपों में फंसा कचरा और लकड़ी के टुकड़ों को रस्सी के माध्यम हटाया गया। जिससे पानी का बहाव कम हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को पुलिया पर अधिक पानी आने से पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे लोगों व राहगीरों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करते हुए आवागमन ठप हुआ। बापूगांव में छोटा गिरनार मन्दिर से निमोडिया होते हुए नेशनल हाईवे 12 को जोड़ने वाली पुलिया पिछले साल भी नदी में पानी का तेज बहाव से क्षतिग्रस्त हो गई थी।
और नया पुराने