हमारे लिए पंद्रह अगस्त की तरह पांच अगस्त भी महत्वपूर्ण :- राजपुरोहित

हमारे लिए पंद्रह अगस्त की तरह पांच अगस्त भी महत्वपूर्ण  :- राजपुरोहित 

संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

सिवाना :- आयोध्या में भगवान राम के मंदिर की आधारशिला रखे जाने पर प्रसन्नता जताते हुए जीव सिंह राजपुरोहित ने बुधवार को कहा कि सनातन हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले लोगों के लिए देश के स्वतंत्रता दिवस की तरह इस मंदिर की शिलान्यास तिथि भी महत्वपूर्ण है! राजपुरोहित ने यहां संवाददाता से बात करते हुए कहा कि हमारे लिए जितना महत्वपूर्ण 15 अगस्त(स्वतंत्रता दिवस) है उतना ही महत्वपूर्ण 5 अगस्त(श्री राम मंदिर शिलान्यास तिथि)भी है! क्योंकि यह तारीख सनातन धर्म को मानने वाले लोगों के लिए गौरव की बात है! उन्होंने कहा हम स्वतंत्रा दिवस भी गौरवमयी तरीके से मनाते हैं! लेकिन अंग्रेजी साल से भारत की आजादी पहला स्थान हमने नहीं देखा क्योंकि हमारा जन्म 15 अगस्त 1947 के बाद हुआ था!  राजपुरोहित ने दावा किया कि देश की स्वतंत्रता के लिए जितने लोगों ने बलिदान दिया, पिछले 492 साल में (आयोध्या में राम जन्मभूमि पर) राम मंदिर के लिए उससे ज्यादा लोगों ने बलिदान दिया है!
और नया पुराने

Column Right

Facebook