एक आईना भारत
जोधपुर - केशर संगठन के अध्यक्ष राजू भाई
देवासी नींबो का तालाब ने बताया कि कोरोना और लॉक डाउन से हमें बहुत सारी बात सीखने को मिलती है , जो अपने जीवन में उतारनी चाहिए ! जैसे जीवन में अपने आगे घर खर्च के लिए नगद राशि घर पर रखनी चाहिए ! लॉक डाउन ने हमें यह भी सीखा दिया कि जीवन जीने के लिए बहुत ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं होती, सब्जी रोटी का खर्च बहुत कम होता है, ज्यादा खर्चा तो लाइफस्टाइल का होता है, पैसा सिर्फ अभिमान है अगर पैसा सबकुछ होता तो कोरोना से मरने वाले बिना कफन के नहीं जाते ! कोरोना से मरने वाले लोगों ने नहीं सोचा होगा की वो इतनी जल्दी मर जाएंगे, ऐसी कोई दवाई भी नहीं होगी जिसको वो अपने जीवन काल में संचित लाखों रुपयों से खरीद पाएंगे ! जिंदगी के हर पल को अपने बंधु बांधवों के साथ हमेशा खुशी से जियो , ये सोच कर कि मौत कभी भी अा सकती है ! जिंदगी में किसी से वैर भाव नहीं रखना चाहिए, हर व्यक्ति से मिलकर रहना एवं दूसरो की सहायता करनी चाहिए ! कारोना ने सीखा दिया कि प्रकृति के सामने मनुष्य बहुत छोटा है, प्रकृति में जानवरों से हमेशा लगाव रखना चाहिए, अच्छे कर्म और अच्छे धर्म करना चाहिए , और अपनी आदत योग प्राणायाम करने में भी डालनी चाहिए ! समय का भरोसा नहीं है , इसलिए जिंदगी में पैसों पर कभी घमंड नहीं करना चाहिए , कहीं लोग बड़ी बड़ी हवाई यात्रा करते हैं लेकिन जब काल चलता है तो वहीं लोग पैदल यात्रा एवं ट्रकों में पड़कर यात्रा करते हैं ! इसलिए हमेशा दान पुण्य एवं गरीब परिवार लोगो की मदद में अपने बचत के पैसे जरुर खर्च करने चाहिए ! एक दूसरे की मदद भी करनी चाहिए ! पैसा ही सबकुछ नहीं होता , स्वास्थ्य से बढ़कर कोई धन नहीं है ! पहला सुख निरोगी काया दूसरा सुख धन की काया !
Tags
Jodhpur