आईपुरा गांव की महिला पटवारी पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

 



अनिता मूल रूप से झुंझुनूं जिले की चिड़ावा तहसील के नलवा गांव की रहने वाली


जालोर । (का.स.) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को जालोर जिले के आहोर तहसील के आईपुरा की महिला पटवारी अनिता को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उसने यह राशि एक खेत के म्यूटेशन करने के लिए ली थी। साढ़े तीन हजार रुपए वह पहले ही ले चुकी थी।

एसीबी जालोर के उप अधीक्षक अन्नराज ने बताया कि आहोर तहसील के सरना गांव निवासी छोगाराम ने शिकायत दर्ज कर बताया था कि उसके पिता का निधन हो जाने के बाद पांचों बहनों से उसके पक्ष में हकतर्कनामा करवाने के लिए पटवारी अनिता पत्नी विक्रमसिंह जाट उससे 8,500 रुपए की मांग कर रही है।

शिकायत का सत्यापन कराए जाने के दौरान अनिता ने छोगाराम से 3,500 रुपए प्राप्त किए। आज एसीबी की टीम ने ट्रेप का आयोजन कर छोगाराम को 5,000 लेकर अनिता पटवारी के पास भेजा था। आईपुरा के पटवार भवन में छोगाराम से पांच हजार रुपए लेकर अनिता ने अपने पर्स में डाल दिए।

उसी दौरान पहले से तैयार एसीबी की टीम ने उसे पकड़ लिया। अनिता पटवारी के पर्स के अंदर बनी छोटी जेब में से रिश्वत की राशि बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अनिता मूल रूप से झुंझुनूं जिले की चिड़ावा तहसील के नलवा गांव की रहने वाली है। वह आहोर तहसील के आईपुरा में पटावारी के पद पर कार्यरत है।

कैप्शन :

1. (लाल कुर्ते में पटवारी अनिता चौधरी )

2. एसीबी टीम

और नया पुराने

Column Right

Facebook