मालपुरा गॉव में वरघोड़ा निकालकर गणपति प्रतिमा का किया विसर्जन

मालपुरा गॉव में वरघोड़ा निकालकर गणपति प्रतिमा का किया विसर्जन 
एक आईना भारत ।उम्मेदपुर 
उम्मेदपुर कस्बे के निकटवर्ती मालपुरा गॉव में कोविड- 19 के गाईडलाईन को ध्यान में रखकर सोशल डिस्टेंस   की पालना करते हुए   गाजे बाजे के साथ धूमधाम से  गणपति प्रतिमा का विसर्जन किया गया है तथा   रात्रि को भजन संध्या हुई भजन संध्या में  भजनों की प्रस्तुति दी ।इस मौके पर कई ग्रामीण मौजूद थे ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook