अखिल भारतीय सरगरा सभा (महासभा) की बैठक समपन्न
निजी संवाददाता एक आईना भारत
भाद्राजून :- कस्बे के निकटवर्ती छात्रावास में अखिल भारतीय सरगरा सभा (महासभा) की आमसभा राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमाभाई चौहान व विधायक छगन सिंह राजपुरोहित के सानिध्य में आयोजित हुई! सभा के बाद विधायक छगन सिंह व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमाभाई के नेतृत्व में छात्रावास की चारदीवारी निर्माण का शुभारंभ करवाया गया! इस अवसर पर 52 पट्टी के अध्यक्ष मुलाराम साकदडा़, चौराई पट्टी युवा अध्यक्ष सुरेश मोईवाड़ा,चौराई पट्टी युवा संगठन सचिव गुलाब सरगरा घाणा,पूर्व सरपंच जीतू भाई किशनगढ़ देवाराम नीलकंठ पूनमाराम, मसराराम सोनाराम नोरवा मुल्तानराम घाणा समाज के स्थाई पंच व सैकड़ों युवा उपस्थित थें!
Tags
jalore