जयपुर:-(अशोक प्रजापत) प्रदेश में मोदी सरकार द्वारा लाए गए विधेयकों के संसद में पारित होने पर सभी किसान लोगों को भाजपा जयपुर देहात दक्षिण जिला अध्यक्ष रामानंद गुर्जर ने बधाई देते हुए कहा कि अब किसान की आय दुगना होने का सपना साकार होगा क्योकि अब किसान अपनी फसल को देश के किसी भी बाजार में मनचाही कीमत पर बेच सकेगा। जिला अध्यक्ष रामानंद गुर्जर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व सरकार के इस निर्णय को क्रांतिकारी निर्णय बताते हुए कहा कि वर्षाे से राजनैतिक पार्टियां अपने चुनावी घोषणा पत्रों में वादे जरूर करती लेकिन इस पर खरी मोदी की सरकार उतरी है जो अभिनन्दनीय है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय कृषि क्षेत्र के लिए यह ऐतिहासिक कदम है। इस अभूतपूर्व फैसले से ना सिर्फ अन्नदाता को बिचौलियों के चंगुल से मुक्ति मिलेगी, बल्कि उन्हें अपनी उपज बेचने के लिए एक नया बाजार उपलब्ध होगा। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूती होगी। जिला अध्यक्ष ने कहा कि किसान कल्याण के लिए मोदी सरकार ने सदैव समर्पित होकर काम किया है। यही कारण है कि उन्होंने सभी काश्तकारों को पीएम किसान सम्मान निधि, ई-मंडी, फसल बीमा तथा कृषिगत सुधार के लिए एक लाख करोड़ रु का अलग से आवंटन करने का निर्णय लेकर किसानों का भाग्य बदल दिया है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि 2015 की नीति आयोग की रिपोर्ट में किसानों की आय बढ़ाने,बाजार व्यवस्था को मजबूत कर फसलों के दाम बढ़ाने,किसान को उसकी उपज की स्वतंत्र बाजार व्यवस्था,अच्छी परिवहन सुविधा इत्या,किसान अपनी फसल को कहीं भी,कभी भी बेच सकता है, खुद मूल्य तय कर फसल बेचने की किसान को पूरी आजादी मिलेगी। नये विधेयकों के अनुसार कम्पनी खेत मे जाकर भी किसान से फसल खरीद सकेगी ओर पैसा सीधा किसान के खाते में ट्रांसफर होगा। इसमें किसान को कोई टेक्स नही लगेगा। पंजिकृत व्यापारी भी पहले की तरह व्यापार करेगा,फर्क सिर्फ इतना है अब किसान भी अपना संगठन बनाकर लाभ ले सकेंगे,भुगतान की शर्तें भी किसान के अनुसार होगी। फसल के आधार पर कांट्रेक्ट होगा,जो किसान की मर्जी से होगा। मोदी सरकार ने किसानों के कल्याण के लिये ऐतिहासिक कार्य किया है किन्तु कांग्रेस अराजकता फैलाकर किसानों को गुमराह कर रही है, जिसमे वह कभी सफल नही होगी। कांग्रेस घड़ियाली आंसू बहाते हुए भ्रमित कर किसानों की हितेषी बनने का नाटक कर बिलो का विरोध कर रही है, इन विधेयकों का विरोध से कांग्रेस बेनकाब हो गयी है क्योकि 2019 के चुनावी घोषणा पत्र में स्वयं ने किसानों से इन विधेयकों को लेकर वादा किया था फिर आज विरोध क्यों ? यही कांग्रेस का चाल, चरित्र व चेहरा है जिसे आमजन को समझ कर बहकावे में नही आना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के किसानों को आश्वस्त कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने कहा कि एपीएमसी है और रहेगी, एमएसपी भी रहेगी। लेकिन अब किसान को ये आजादी होगी कि वह अपनी उपज या उत्पाद देश में कहीं पर भी बेच सके। उन्होंने कहा कि, केन्द्र सरकार के कृषि हित से जुड़े फैसलों से अब किसान से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान भी अब उसके घर के पास ही हो सकेगा, मोदी सरकार किसानों को एमएसपी के माध्यम से उचित मूल्य दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकारी खरीद भी पहले की तरह जारी रहेगी। अब किसान अपनी फसल, देश के किसी भी बाजार में, मनचाही कीमत पर बेच सकेगा। जिला अध्यक्ष ने कहा कि किसान हितैषी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षम नेतृत्व में किसानों की दशा व दिशा बदलेगी और अन्नदाता किसान समृद्धि के रास्ते पर चलेगा।
Tags
Jaipur