गुंजे गणपति बप्पा के मोरिया के जयकारे
बप्पा के जयकारों के संग झूमे श्रद्धालु
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
पाली: खौड गांव सहित आसपास के क्षेत्र में गणपति महोत्सव की धूम अब चरम पर है, कई पंडालों में अब गणपति बप्पा को धूमधाम के साथ विदा किया जा रहा हे। वही खोड गांव के मेन बाजार समेत गली मोहल्लों में स्थित पंडाल में रात्रि में भक्ति संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें गणपती बप्पा के जयकारों से से पाडाल गूंज उठा। सुबह में भक्तों ने गणपति का गाजों बाजों के संग विसर्जन किया। जहां भक्तों ने भजन-कीर्तन व आरती कर जयकारों के साथ अगले बरस जल्दी आने का वादा करके विसर्जन किया। इस मौके पर राजूराम सुआरा खौड, मदन सुआरा, वार्ड पंच प्रकाश सुआरा, विक्रम सुआरा समेत श्रद्धालु मौजूद रहे।
Tags
pali