आहोर विधायक को पेयजल पानी की समस्या को लेकर सौपा ज्ञापन

आहोर विधायक को पेयजल पानी की समस्या को लेकर सौपा ज्ञापन 
 एक आईना भारत । उम्मेदपुर 

आहोर उपखण्ड के उम्मेदपुर ग्रामपंचायत  उम्मेदपुर की ढ़ाणीयाे पर निवास करने वालों लोगों ने पेयजल पानी की समस्या को लेकर मंगलवार  को आहोर विधायक छगनसिह राजपुरोहित को सौपा ज्ञापन में बताया की 
 उम्मेदपुर  ग्रामपंचायत के उम्मेदपुर के ढ़ाणीयो में निवास करने वालों लोगों को  पानी की समस्या का समाधान को लेकर नर्मदा पेयजल की पानी की पाइप लाइन डा़लने की मांग की  ढ़ाणीयाो में कई वर्षो से पानी की समस्या बनी हुई है सरकार द्वारा जो नर्मदा की पाईपलाईन  डाल रहे   जो इस ढ़ाणीयां में भी बिछाई  जाये  तो  ढ़ाणीवासियों को पानी की समस्या का समाधान हो सके  पानी की  समस्या का समाधान करने की मांग की तो विधायक राजपुरोहित ने जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया ।इस मौके जोगसिह बालोत, गोपालसिह उम्मेदपुर , नरपतसिह बालोत,हंसाराम,पीराराम मेघवाल,सुरेन्द्रसिह,नरेन्द्रसिह सहित कई जने ढ़ाणीयो सहित ग्रामीण  लोग मौजूद थे ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook