कोटखावदा सीएससी केंद्र में बेडो की संख्या बढ़ाई

कोटखावदा सीएससी केंद्र में बेडो की संख्या बढ़ाई 

एक आईना भारत

चाकसू:-(अशोक प्रजापत) चाकसू उपखंड क्षेत्र कोटखावदा तहसील स्तर पर बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बढ़ते मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कोटखावदा समाजसेवी चाकसू विधायक महोदय वेद प्रकाश सोलंकी से मिलकर बताया कि हमारे कोटखावदा सीएससी केंद्र में मरीजों के उपचार के लिए दस बेड है। लेकिन जिससे मरीजों को काफी परेशानी होती है विधायक ने इस समस्या को गहनता से लेते हुए उन्होंने कोटखावदा सीएससी में 25 बेड करवाने पर लोगों ने विधायक महोदय को धन्यवाद दिया। विधायक को सीएससी के बारे में अवगत कराते समय मौके पर मौजूद मुकेश कुमार शर्मा महासचिव यूथ कांग्रेस, भगवान सहाय वर्मा कृषि मंडी सदस्य, श्योराम सैनी इकाई अध्यक्ष, वीरेंद्र शर्मा ब्लॉक सचिव, सहित समाजसेवियों ने विधायक को धन्यवाद दिया।
और नया पुराने

Column Right

Facebook