कोई टाइटल नहीं

चाकसू में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हल्ला बोल कार्यक्रम किया

एक आईना भारत

चाकसू:-(अशोक प्रजापत) चाकसू मुख्यालय पर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी नगर चाकसू के विधायक प्रत्याशी रामअवतार बेरवा, मंडल अध्यक्ष रामधन सैनी, कार्यक्रम प्रभारी जगदीश खींची के नेतृत्व में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता बंधुओं के द्वारा जो प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने कोरोना काल जैसी विकट परिस्थियों में भी जनता को राहत देने की बजाय बिजली के बिलों में बढ़ोतरी से आमजन, किसानो एवं औद्योगिक इकाईयों पर भारी मार पड़ रही है
प्रदेश में कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ साहयक अभियंता(AEN) चाकसू को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन दिया गया और मांग रखी गई। कि कोरोना समय में बिजली के बिल को माफ करे इसके साथ ही पूर्व मंडी अध्यक्ष कैलाश शर्मा द्वारा बताया गया कि स्थाई शुल्क, फ्यूल चार्ज, अवैध VCR पर सरकार को लगाम लगाना चाहिए। जिससे जनता को राहत मिल सके जिसमें पूर्व राज्य मंत्री विकेश खोलिया, महामंत्री विनोद  राजोरिया, उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, पूर्व पार्षद त्रिवेणी श्याम शर्मा आईटी सेल रविप्रकाश शर्मा भवानी शंकर सैनी, शंकर गुर्जर, मेहराज खान, आदर्श चंदेल, सुमन कुमावत, सहित सभी भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook