भारतीय जनता पार्टी मंडल नागौर ने बिजली संबंधी मांगों का बिस्नोई के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम सहायक अभियंता को सौंपा ज्ञापन
एक आइना भारत / प्रकाश इन्दलिया
नागौर भारतीय जनता पार्टी मण्डल नागौर ग्रामीण ने आज मुख्यमंत्री के नाम विधुत विभाग नागौर के सहायक अभियता के नाम बिजली सम्बन्धी विभिन्न मागो का ज्ञापन सौपा जिसमे माँग की गई कि राज्य सरकार के जन घोषणा पत्र मे बिजली की दरो मे बढोतरी नही करने की घोषणा की थी लेकिन सरकार ने अलग अलग समय मे 95 पैसे तक वृध्दि कर दी इस वैश्विक कोरोना महामारी मे विधुत उपभोगक्ताओ के चार माह के बिल माफ करने की माँग भाजपा ने की साथ ही फ्युल चार्ज भाजपा राज मे 30 पैसे प्रति युनिट था उसको बढाकर काग्रेस सरकार ने 58 पैसे प्रति युनिट कर दिया
भाजपा,माँग करती है कि कोरानाकाल के अन्तर्गत 4 माह के बिजली बिल माफ हो
फ्युल चार्ज व स्थाई शुल्क पर की गई वृध्दि वापिस हो
किसानो के बिजली बिल माफ हो
किसानो की अवैध वीसीआर भरना बंद हो
किसानो की बंद की गई सब्सिडी पुन शुरू की जाये
ज्ञापन देने से पुर्व सहायक अभियता कार्यालय तक भाजपा कार्यकर्ता व किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हूए पहुंचे कहा गहलोत सरकार होश मे आओ किसानों के बिजली बिल माफ करो कोरोना लॉकडाउन अवधि के बिजली माफ करो
बिजली सहायक अभियता कार्यालय पहुचने पर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नागौर द्वितीय रामस्वरूप बिस्नोई के नेतृत्व में ज्ञापन सौपा
इस दोरान पूनम चन्द बिश्नोई मंडल अध्यक्ष भाजयुमो नागौर ग्रामीण द्वितीय
मुनीराम बिश्नोई मंडल महामंत्री भाजपा नागौर ग्रामीण द्वितीय
Tags
Nagor