भाजपा खोड मंडल कार्यकर्ताओं ने बढे बिजली बिल को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
3 महिने के बिजली माफ करने की उठाई मांग,
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
पाली : भाजपा खोड मंडल के कार्यकर्ताओं ने वैश्विक महामारी कोरोना काल में उपभोक्ताओं के बिजली बिलों की राशि माफ कराने की मांग को लेकर खोड जीएसएस सोमवार सुबह 10 बजे गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंस की पालना कर भाजपा पूर्व जिला महामंत्री विजय सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व एवं जिला महामंत्री महावीर सिंह टेवाली के नेतृत्व में बिजली बढे दामों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं ने बताया है कि राज्य सरकार ने बिजली बिलों की राशि के भुगतान को पहले दो महीने के लिए और फिर 30 जून तक स्थगित किया था एवं केंद्र सरकार ने कोरोना राहत पैकेज के दौरान भी बिजली कंपनियों को 90,000 करोड़ रुपए देने की घोषणा की, लेकिन इसके बाद भी बिजली कंपनियों की ओर से 3 महीने की बिल राशि एक साथ उपभोक्ताओं को प्रेषित की गई, जो इस महामारी में वह कैसे जमा कर पाएंगे। यही नहीं, बिजली कंपनियों की ओर से मार्च 2020 के बिल की तुलना में अप्रैल के बिल में 40 पैसे से लेकर 95 पैसे तक प्रति युनिट वृद्धि कर दी है। ऐसे में उपभोक्ताओं के हितार्थ अप्रैल, मई व जून महीने के बिजली बिल की राशि माफ कर कोरोना महामारी बीमारी में राहत प्रदान की जाए। कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार के खिलाफ पूतला फूंक कर और नारे बाजी कर विरोध जताया और कहा कि जब तक सरकार बढे बिजली बिलों में राहत नहीं देती राजस्थान विधानसभा के अंदर और बहार विरोध-प्रदर्शन जारी रखा जायेगा। कार्यक्रम में पूर्व जिला महामंत्री विजय सिंह जिला मंत्री महावीर सिंह टेवाली खोड़ मण्डल अध्यक्ष हुकम सिंह खरोकड़ा मंडल महामंत्री धना राम नारायण सिंह लता मेघवाल मण्डल उपाध्यक्ष नारायण सिंह राव मदन लाल सीरवी मण्डल मंत्री जेटा राम सीरवी सुरेश कुमार दर्जी मण्डल प्रवक्ता प्रवीण सिंह आईटी सेल प्रभु सिंह राव मोहन सिंह शक्तावत मोहनलाल युवा मोर्चा अध्यक्ष दुर्गेश सिंह भवानी सिंह उपसरपंच मलाम सिंह मेड़तिया कालू राम मीना पृथ्वी सिंह कालू सिंह मुकेश सिंह रविंद्र सिंह प्रकाश चंद्र राणावत डूंगर दास पकाराम चौधरी सुरेश सिंह मानाराम मेघवाल जेताराम देवासी ओगड़ राम देवासी उदाराम मेघवाल आदि उपस्थित थे
Tags
pali