राष्ट्रीय महासचिव पहुंची लोगों के बीच समस्या सुनने
एक आईना भारत
चाकसू:- (अशोक प्रजापत) चाकसू उपखंड क्षेत्र के तितरिया गांव में रविवार को राष्ट्रीय महासचिव लोजपा रितु जोशी के नेतृत्व मे तितरिया ग्रामवासियों एवं लोजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग आयोजित हुई। जिसमे ग्राम पंचायत एवं आसपास के क्षेत्रों की समस्याओं का जिक्र हुआ। जिसमें समस्याओं का निदान किस प्रकार किया जाए विचार किया मीटिंग का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण लोगों को केंद्र सरकार से चलित योजनाओं का लाभ दिलाना रहा मीटिंग में शामिल रहे
खेमराज दाधीच, संजीव बंसल, मनदीप सिंह कच्छवा, ममता, कोमल व निखिरवीर सिंह के सहयोग से पार्टी की विशेष ताओं का ज़िक्र करते हुए रितु जोशी ने लोजपा पार्टी की विशेताएं की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत आने वाली सभी आवश्यक सुविधाएं और विशेषताएं को लेकर चर्चा की और बताया कि इन सभी योजनाओं को गांव गांव ढाणी ढाणी तक पहुंचाने का हम सब का उद्देश्य रहेगा सभा का आयोजन तितरिया गांव के तेजाजी महाराज के स्थान पर रखा गया।
Tags
चाकसू