देव झूलनी एकादशी पर धर्ममय हुआ नादाना भाटान
भक्तों ने की जयजयकार, देखो देखो ठाकुरजी निकले होकर रथ पर सवार
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
पाली: गांव में धूमधाम के साथ देव झुलनी के ग्यारस के पर ठाकुरजी निकाले गए।जिसमें गांव चारभुजा के मंदिर से भगवान को झांकी में बिठाकर झूले भक्त गुलाल उड़ाते हुए वह भक्त नाचते हुए चल रहे थे। झूले गांव में भ्रमण करते हुए भक्त ढोल नगाडो के साथ जयजयकार लगाते हुए तालाब पहुंचे जहां भगवान को जल में झूलाया गया। इसके बाद आरती व पूजा अर्चना कर प्रसादी वितरीत की गई। जल झूलनी एकादशी को लेकर मंदिर में श्रद्धालु सुबह से तैयारी में जुट गए थे। कार्यक्रम में भाजपा खौड मंडल के उपाध्यक्ष राव नारायण सिंह,मंदिर के पुजारी भंवरदास, पुष्पेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह इंदर सिंह, सूर्यभान सिंह, केसर सिंह, मंगलसिंह, अर्जुन सिंह, तुफानसिंह, जब्बरसिंह, रणजीतसिंह, राजेन्द्र सिंह, राकेश सिंह, पिंटू, भगवतसिंह गणपत सिंह मंगल सिंह, भवानीसिंह मौजूद रहे।